चाचा डेविड पहुंचे अलीगढ़: अनूप उपाध्याय ने दी सलाह, बोले बॉलीवुड की चकाचौंध देख मुंबई न जाएं, टैलेंट भी जरूरी

Uncle David reached Aligarh

अनूप उपाध्याय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मशहूर टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं, लापतागंज, नीली छतरी वाले, जीजाजी छत पर हैं, जैसे सुपरहिट धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले कॉमेडी किंग अनूप उपाध्याय 26 नवंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचे। माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी के सराय मानसिंह स्थित आवास पर उनका जोशीला स्वागत किया गया। वह डायरेक्टर मनोज संतोषी के साथ रामघाट में कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ आए थे। 

अलीगढ़ आए अनूप उपाध्याय

 

शांति धारावाहिक से बड़े पर्दे पर छाने वाले अनूप ने बताया बहुत जल्द उनका मेय आई कम इन मैडम सीरियल टीवी पर आने वाला है, जिसमें वह कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा नए-नए किरदार करना उन्हें काफी पसंद है। एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से है। कासगंज के गंजडुंडवारा में 33 साल पहले उन्होंने अपने इस सफर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्तमान परिवेश में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर उन्होंने बेबाकी से कहा कि दर्शकों के पास अब काफी विकल्प हैं, लेकिन ओटीटी पर सेंसर का समर्थन किया। कहा कि बदलाव के बाद भी भारतीय संस्कृति में इतना खुलापन नहीं है। 

उन्होंने कहा कि ओटीटी पर उनकी पहली वेब सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव आ चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली युवा पीढ़ी को लेकर बोले कि सिर्फ बॉलीवुड की चकाचौंध देखकर मुंबई न जाएं। टैलेंट के दम पर आप इस सफर को तय कर सकते हैं। कहा कि टैलेंट किसी भी सिफारिश का मोहताज नहीं होता। बड़े-बड़े फिल्म स्टारों के बच्चे आज खाली बैठे हैं। पंकज त्रिपाठी, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद सहित अन्य कलाकारों के उदाहरण देते हुए कहा कि क्या इन कलाकारों के पिता कोई फिल्म स्टार थे। 

उन्होंने कहा मेहनत, लगन, कला के साथ-साथ जिंदगी में भाग्य का भी योगदान होता है। प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी को लेकर बोले कि बड़े पर्दे पर आने के लिए अब इतनी दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ओटीटी पर अश्लीलता परोसने का विरोध किया। अलीगढ़ को लेकर बोले कि यहां से उनका काफी लगाव है। यहां सिने जगत की कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हुई है। अलीगढ़ बड़े पर्दे पर काफी नाम कमा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *