चांदी जैसा रंग,सोने जैसाकाम करती है ये छोटी सी चीज,वास्तुदोष से मिलेगा छुटकारा

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: घर हो या मंदिर कपूर का पूजा पाठ में इस्तेमाल जरूर किया जाता है. ये भी कहा जाता है कि कपूर की खुशबू से घर का वातावरण शुद्ध होता है एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में कपूर पूजा सामग्री की बहुत ही जरूरी चीज मानी जाती है. आरती के बाद रोजाना कपूर जलाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है. सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. इसके अलावा वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में कपूर का काफी अधिक महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कपूर जलाने या ऐसे ही रखने से घर से निगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है. इसके साथ ही धन-धान्य की वृद्धि भी होती है. वास्तु शास्त्र में कपूर संबंधी कई उपाय बताए गए हैं. इन्हें करने से वैवाहिक जीवन सही रहने के साथ सुख एवं धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है.

कपूर के उपाय से अगर नौकरी या फिर बिजनेस में तरक्की चाहते हैं, तो किचन का सभी काम खत्म करने के बाद किचन की बढ़िया से सफाई कर लीजिए. फिर इसके बाद किचन के एक कोने में एक कटोरी में थोड़ा सा कपूर ले और इसके साथ 2 लौंग रखकर जला दीजिए. एसा करने से आपकी नोकरी,बिजनेस मैं तरक्की होगी. वहीं आर्थिक स्थिति की बात करें तो कर्ज से छुटकारा पाने के साथ-साथ धन लाभ के लिए घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी की कपूर रोजाना जला दीजिए. इससे माता मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

सुखी वैवाहिक जीवन, धनवान बनने के उपाय
कपूर के इस उपाय से आपके अगर पति-पत्नी के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव हो रहा है. आप कपूर को सोते समय तकिए के नीचे थोड़ी सा रख दीजिए एवं सुबह इसे जला दीजिए. ऐसा करने से आपके घर में शांति बनी रहेगी एवं पति-पत्नी के बीच प्रेम बढेगा. इसके साथ ही आप रात को किचन का सभी काम करने के बाद रोजाना चांदी की कटोरी या चांदी के दीपक में थोड़ा सा कपूर एवं लौंग लीजिए और उसे जला दें. ऐसा करने से कभी भी आपके घर में धन की कमी नहीं होगी.

सुख-शांति और अनहोनी से बचने के लिए उपाय
कपूर से आप चाहते हैं कि घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहें तो आप इसके लिए रोजाना सुबह एवं शाम को कपूर को गाय के शुद्ध घी में भिगोकर जलाएं एवं इसे पूरे घर में घूमा दीजिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा निकल जायगी एवं परिवार के सदस्य मे प्रेम बना रहेगा. इसके साथ ही कपूर के उपाय से किसी भी तरह की दुर्घटना एवं अनहोनी से बचने के लिए रोजाना आप हनुमानजी की तस्वीर के सामने कपूर जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ कीजिये. ऐसा आप रोज करते है तो आप अनहोनी से बच सकते है. इसके अलावा रोजाना घर में गाय के गोबर से बने कंडे पर कपूर,गाय का घी,गूगल,लोंग रखकर जरूर जलाएं.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *