चल रहा था गजल और कव्वाली का दौर, तभी हवा में उड़ने लगीं कुर्सियां, वीडियो देख

गुलशन कश्यप/जमुई. आपने कव्वाली के दौरान होने वाले मुकाबले के बारे में तो जरूर सुना होगा. जब भी यह कहा जाता है कि कही कव्वाली का मुकाबला होना है, तो इसका मतलब यह होता है कि मंच पर एक तरफ पुरुष कव्वाल तो दूसरी तरफ महिला कव्वाल के बीच गीत-संगीत का मुकाबला होगा. शेर का जवाब शायरी से दिया जाएगा और गीत का जवाब छंद और नगमे से दिया जाएगा. इसके बाद एक अलग ही समा बनता है और लोग उसमें डुबकियां लगाने लगते हैं. लेकिन, जरा सोचिए, अगर कोई कव्वाली के मुकाबले के दौरान माहौल गर्म हो जाए और असली मुकाबला समझ ले तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ये मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां कव्वाली के एक मुकाबले को लोगों ने असली मुकाबला समझ लिया और फिर आपस में मुकाबला करने लगे. इस दौरान एक दूसरे पर लोगों ने ना सिर्फ लाठी-डंडे चलाएं बल्कि कुर्सियां भी फेंकी. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वाक्या जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ का है. जहां खान ब्रदर्स और गुलनाज साबरी के बीच कव्वाली का मुकाबला होना था. लेकिन इस मुकाबले में पहुंचे लोग आपस में ही मुकाबला कर बैठे.

इस कारण शुरू हुआ था यह मुकाबला
बताया जाता है कि उर्स मेले के दौरान अमरथ में हर साल कव्वाली का मुकाबला करवाया जाता है. इस बार भी कव्वाली का मुकाबला आयोजित किया गया था. जिसमें होना तो कव्वाली का मुकाबला था, लेकिन मेले में झूला और दुकान लगाने वालों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आपस में ही भिड़ गए. हालांकि, इस मुकाबले में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. मामले में कार्रवाई भी की जा रही है. बहरहाल, कव्वाली मुकाबले के दौरान लाठी-डंडे और कुर्सियां फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *