प्रवीण मिश्रा/खंडवा. आचार संहिता की वजह से इस वर्ष मध्यप्रदेश शासन द्वारा किशोर अलंकरण समारोह नही हो रहा है. खंडवा वासियों तथा किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा 13 अक्टूबर शुक्रवार को हरफनमौला कलाकार किशोर दा की पुण्यतिथि पर किशोर समाधि पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.वहीं शाम 7 बजे से गौरीकुंज सभागृह में किशोर नाइट का आयोजन होगा.
जानकारी देते हुए मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर देश के कोने-कोने से किशोर प्रेमी उनकी जन्मस्थली खंडवा आते है व अपने चहेते किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित कर सुरमई श्रद्धाजंलि देते है.
दूध जलेबी का भोग
सुबह दूध जलेबी का भोग भी लगाया जाता है. इस वर्ष चुनावी आचार संहिता की वजह से 13 अक्टूबर को शासन द्वारा अलंकरण समारोह नही होने से शहरवासियों के साथ किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आचार संहिता का पालन करते हुये किशोर नाईट का आयोजन किया जा रहा हैं. किशोर समाधि व स्मारक को सजाया गया है. मंच ने सभी संगीत प्रेमियों से उपस्थित होने की अपील की.
दोस्त के हाथों की बनी दूध-जलेबी के दीवाने थे किशोर दा
किशोर दा को दूध जलेबी काफी पसंद थी जब भी वें मुंबई से खंडवा आते थे तो शहर के लालाजी जलेबी पर अपने दोस्त स्वर्गीय लालाजी शर्मा के यहां दूध जलेबी जरुर खाते थे. लालाजी की दुकान पर उनके पोते बादल शर्मा बताते है कि किशोर दा दूध जलेबी खूब पसंद थी. दादाजी उन्हे खुद अपने हाथों से बनी दूध जलेबी खिलाते थे.
.
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 16:48 IST