रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ. रतलाम से मंदसौर जा रही चलती बस में हार्ट अटैक आने से बस ड्राइवर की मौत हो गई. लेकिन ड्राइवर ने जिंदगी को अलविदा कहने से पहले कई यात्रियों की जान बचा ली. 50 साल के ड्राइवर को बस चलाते हुए अचानक लगा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है.
फिर उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोड के एक साइड खड़ा कर दिया. फिर बेसुध होकर गिर पड़े. हेल्पर और दूसरे यात्रियों की मदद से ड्राइवर को रतलाम के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसके पहले ही उनकी सांसें थम गई.
ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान
ड्राइवर का नाम जफर मेव है जो रतलाम के रहने वाले हैं. घटना के समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे जिनकी जान, जफर ने बचाई है. यह बस हर दिन रतलाम रोडवेज बस स्टैंड से नीमच के लिए रवाना होती है.
बस रतलाम से रवाना होकर 3 किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि ड्राइवर जफर की तबीयत बिगड़ गई. और चलती बस में हार्ट अटैक आने से उनकी जान चली गई. ड्राइवर जफर भाई ने सूझबूझ से दर्जनों यात्रियों की जान तो बचा ली, लेकिन खुद कि जान नहीं बचा सके.
.
Tags: Bus, Mp news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 13:56 IST