सोनिया मिश्रा/चमोली. पिछले कुछ सालों में भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में नशा करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. लोगों पर नशे की बढ़ती गिरफ्त और इसके दुष्परिणामों को देखते हुए भारत में भी राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं. हालांकि, इससे उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिले भी अछूते नहीं हैं. इसके चलते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी पुलिस की ओर से विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं, जिनमें ऑपरेशन स्माइल, ऑपरेशन मुस्कान, पुलिस की पाठशाला, ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान’, जैसे अभियान शामिल हैं. इसमें ‘ऑपरेशन नई किरण’ भी शामिल है. इस अभियान में नशे की लत में पड़े लोगों को फ्री काउंसलिंग देकर मोटिवेट करने का काम कर रहे है.
बता दें कि चमोली एक पहाड़ी जिला है, लेकिन इसके बावजूद भी नशा काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लेकिन, इसके बावजूद जिले में शराब, स्मैक, शराब, अफीम, चरस, गांजा (भांग), जैसे घातक नशीले पदार्थ जिले में मिलना अब साधारण बात है. कई युवा इस तरह के नशे के आदि हो चुके हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए कई लोगों के पास नशीले पदार्थ बरामद हुए है. इससे देखते हुए पुलिस द्वारा एक ओर तो लगातार गश्त और चैकिंग अभियान में तेजी कर ली है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न अभियानों के माध्यम से नशे की लत में आए लोगों को फ्री काउंसलिंग देने का काम भी चालू है.
सी ओ ऑपरेशन नताशा सिंह ने बताया कि एसपी चमोली के निर्देशन में चमोली पुलिस की ओर से ऑपरेशन नई किरण नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में नशे से पीड़ित सभी उम्र के लोगों को चमोली पुलिस द्वारा फ्री काउंसलिंग सेशन दिए जा रहे हैं. जिसमें एक निश्चित प्रक्रिया के तहत यह काम किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करके, नशे में लिप्त लोगों से दोस्ताना व्यवहार बनाकर, उन्हें मोटिवेट कर रही है. जिससे वह नशे की प्रवृति से बाहर निकल सके और नशे की लत में दुबारा न आ सके.
.
Tags: Chamoli News, Latest hindi news, Local18, Uttrakhand ki news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 14:07 IST