चमत्कार के सहारे पाकिस्तान… सेमीफाइनल के सपने देख रही टीम

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की टीम लगातार 3 मैच गंवा चुकी है
बाबर आजम की टीम पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराया

नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. एक और हार टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है. पाकिस्तान की टीम अपने छठे मैच में साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के खिलाफ शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का कहना है कि उनकी टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. शादाब को चमत्कार पर विश्वास है. उनका कहना है कि साउथ अफ्रीका को हराकर उनकी टीम टूर्नामेंट में फिर से जीत की शुरुआत करेगी.

पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर आईसीसी विश्व कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन फिर वह लगातार तीन मैच गंवाकर जीत की पटरी से उतर गई. पाकिस्तान को जीत की पटरी से भारतीय टीम ने उतारा. इसके बाद वह लगातार और 2 मैच हार गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम इस विश्व कप में 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान की टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर लुढ़क गई है.

ENG vs SL: श्रीलंका ने ‘करो- मरो’ मैच में चैंपियन इंग्लैंड को सिखाया सबक, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

BCCI ने शुरू की IPL 2024 की तैयारी, ऑक्शन की डेट आई सामने, जानें कहां हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

वापसी को लेकर आश्वस्त हैं शादाब
शादाब खान ने कहा, ‘हम इस तरह की परिस्थितियों से बाहर निकलने की कला जानते हैं. विश्वास चमत्कार पैदा करता है. हम कल जीत की राह पर लौटने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. जब आपके सामने करो या मरो की स्थिति होती है तब, आपके पास खोने को कुछ भी नहीं होता. हमें सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है.’

शादाब की जगह को लेकर उठे सवाल
मौजूदा विश्व कप में शादाब खान अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं. वह ना तो गेंदबाज और ना ही बल्लेबाजी में अपना योगदान दे पा रहे हैं. शादाब की खराब फॉर्म को लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. बावजूद इसके शादाब को यकीन है कि उनकी ये खराब फॉर्म ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है. शादाब ने कहा, ‘ खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठना लाजिमी है. यह कभी भी किसी के साथ हो सकता है. मुझे विश्वास है कि यह समय जल्द खत्म हो जाएगा.’

Tags: ODI World Cup, Pakistan vs South Africa, Shadab Khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *