हाइलाइट्स
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.
बिहार में गुरुवार को एक साथ 1,20,336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार बिहार में दी जा रही नौकरियों को लेकर ट्वीट किया है.
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गांधी मैदान में बीपीएससी (BPSC) पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. बिहार के लिहाज से यह एक बड़ा अवसर था जब राज्यभर में एक साथ 1,20,336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. वहीं अब बिहार सरकार इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करने में जुट गयी है. खासतौर पर बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात को लेकर काफी चर्चा में रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार बिहार में दी जा रही नौकरियों को लेकर ट्वीट करते हैं.
अब तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बिहार में दी जा रही नौकरियों को लेकर अपनी सरकार और बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद की तारीफ की है. दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है- बिहार में नौकरी का चट-पट-झट सिस्टम है. चट से फॉर्म भरिये, पट से एग्जाम दीजिए, झट से जॉइनिंग कीजिए. हमारी सरकार ने रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक रूप से 60 दिनों के अंदर ,, नौकरियों के लिए आवेदन निकाले, लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, ,, अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए तथा ,, को नियुक्ति पत्र मिला. BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी सहित पूरी टीम को हार्दिक बधाई.
बिहार में नौकरी का चट-पट-झट सिस्टम है।
चट से फॉर्म भरिये
पट से एग्जाम दीजिए
झट से जॉइनिंग कीजिए।हमारी सरकार ने रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक रूप से 60 दिनों के अंदर ,, नौकरियों के लिए आवेदन निकाले, लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, ,, अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए… pic.twitter.com/BsrLDwNtUS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2023
शिक्षक बहाली फेज 2 के लिए भेजा गया प्रस्ताव
बता दें, बिहार सरकार ने गुरुवार को 25000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुलाया था. इन 25000 के अलावा बाकी को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया. अब अब बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली फेज-2 के लिए भी तैयारी तेज कर दी है. शिक्षक बहाली फेज-2 में सीटों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेजा है. 70 हजार पहले से घोषित और शेष बचे 50 हजार रिक्तियों को जोड़ दिया गया है.
जानें कब तक जारी हो सकता है विज्ञापन
जानकारी के अनुसार शिक्षक बहाली फेज-2 के लिए आयोग आज रात तक विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 8, 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. दो महीने के भीतर दूसरे फेज की बहाली प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले फेज में कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए निकली थी बहाली, जिसमें कुल 1 लाख 20 हजार 336 अभ्यर्थी पास हुए थे.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Nitish kumar, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 12:22 IST