बुलंदशहर. उत्तरप्रदेश में बीते सप्ताह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पिता के अपमान का बदला लेने के लिए चचेरे भाइयों ने ही रिंकू का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक पिता का कहने पर ही वारदात को अंजाम दियााा. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य दो की तलाश की जा रही है. मामला बुलंदशहर जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके का है.
यहां बीते 12 दिसंबर को नरेश उर्फ रिंकू का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. एक सप्ताह चली छानबीन के बाद मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है. पिता के अपमान का बदला लेने के लिए चचेरे भाइयों ने रिंकू की हत्या की थी.
पिता के कहने पर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने चाचा को थप्पड़ जड़ दिया था. इसका बदला लेने के लिए पिता के कहने पर नीरज और अर्जुन ने तीसरे भाई के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई नरेश उर्फ रिंकू की हत्या कर दी. दरअसल, भतीजे के थप्पड़ मारने के बाद से वीरपाल अदावत की आग में जल रहा था. फिर उसने तीनों बेटों के साथ मिलकर हत्या की पटकथा लिख डाली. मृतक नरेश उर्फ रिंकू को पहले हत्यारे चचेरे भाइयों ने शराब पिलाई और फिर लोहे की रोड से सिर में वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
गन्ने के खेत में छुपा दिया था शव
हत्या मंजर इतना भयानक था कि आंख, नाक, कान, सब शरीर से अलग कर दिए थे. नुकीले हथियारों से वार कर चेहरे को खत्म कर दिया था और शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी नीरज और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरा भाई और हत्या की पटकथा लिखने वाला पिता अभी फरार है.
चाकू, तमंचे और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुई लोहे की रोड, चाकू और दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बीते 12 दिसंबर की देर रात नरेश उर्फ रिंकू नाम के युवक की हत्या की गई थी और चचेरे भाइयों ने नरेश की पिता के अपमान का बदला लेने के लिए हत्या की थी.
.
Tags: Bulandshahr news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 21:17 IST