चकमा देने के लिए बाबा के भेष में घूमता रहा हत्यारा, महिला की हत्या की थी, 23 साल बाद हुआ गिरफ्तार

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव पिनाना में महिला की हत्या करने के बाद पैरोल पर आकर भूमिगत हुए उद्घोषित अपराधी को गन्नौर क्राइम यूनिट ने गन्नौर के खेतों से गिरफ्तार किया है. आरोपी गांव पिनाना निवासी चेतराम उर्फ चेतू है. वह 23 साल पहले पैरोल पर आने के बाद भूमिगत हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी बाबा बनकर रह रहा था.

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव पिनाना में में सितंबर, 1997 में केला नामक महिला की हत्या हुई थी. केला के ससुर दुलीचंद ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे राजेंद्र बीएसएफ में हैं. बेटे की शादी गांव जागसी की केला के साथ 10 साल पहले हुई थी. घटना के दिन केला अपने ससुर के साथ खेत में पशुचारा लेने गई थी. खेत से लौटते समय उनकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. मामले में दुलीचंद के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस ने आरोपी चेतराम उर्फ चेतू को गिरफ्तार किया था, जिसने रंजिश में वारदात को अंजाम देना कबूल किया था. उसे अदालत ने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.इसमें वह वर्ष 2000 में चार सप्ताह की पैरोल पर आने के बाद भूमिगत हो गया था.

बता दें कि 8 दिसंबर को जानकारी मिली कि सदर थाना सोनीपत क्षेत्र में 26 साल पहले हुई महिला केला की हत्या में दोषी करार चेतराम असम में रह रहा है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम है. पुलिस को गुरुवार को पता लगा कि आरोपी गन्नौर क्षेत्र में आया है. इस पर पुलिस ने टीम बनाई टीम बनाई गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी को सिटी थाना सोनीपत पुलिस को सौंप दिया. उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

चकमा देने के लिए बाबा के भेष में घूमता रहा हत्यारा, महिला की हत्या की थी, 23 साल बाद हुआ गिरफ्तार

सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोनीपत से भागकर करनाल गया था. वहां पर बाबा के वस्त्र धारण कर लिए. इसके बाद बाबा बनकर छिपता रहा. यहां से वहा बिहार चला गया. वहां से पश्चिमी बंगाल और अब असम में रह रहा था. वह गन्नौर क्षेत्र में आया तो पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया था. साल 1997 में उसने महिला की हत्या की थी.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *