रांची. झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस के विधायकों की भारी नाराजगी सामने आई है और सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में कई विधायक जमा हो गए हैं. कांग्रेस के 10 विधायक एक साथ आ गए हैं. ये विधायक मांग कर रहे हैं कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के सभी चेहरों को बदला जाए. विधायकों की यह भी मांग है कि एक व्यक्ति, एक पद के फार्मूले तहत जिम्मेदारी दी जाए और प्रमंडल वार चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिले. बता दें कि ऐसा नहीं होने की सूरत में कांग्रेस विधायक शाम में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली जा सकते हैं.
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस विधायकों की तीन सूत्री सामूहिक मांग है कि कांग्रेस कोटे के पूर्व चारों मंत्रियों को हटा दिया जाए. प्रमंडल वार मंत्री पद दिए जाएं और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को विधानसभा सत्र के बाद शपथ दिलाई जाए. इस बीच मंत्री आलमगीर आलम ने यह कहकर चंपाई सोरेन की मुश्किल बढ़ा दी है कि 12वें मंत्री में हमारी दावेदारी है. बता दें कि चंपाई मंत्रिमंडल में सिर्फ 15 विधायकों को ही शपथ लेना हैं, जबकि कांग्रेस की डिमांड 5 मंत्री पद की है.
कांग्रेस के 10 विधायकों की मांग है कि मंत्री आलमगीर सहित तीनों मंत्रियों को जल्द हटाया जाए और सत्र के बाद चारों मंत्रियों का शपथ होना चाहिए. इसके साथ ही पांचवां मंत्री कांग्रेस से होने की मांग की जा रही है. इस बीच इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो देर रात्रि कांग्रेस MLA दिल्ली कूच करेंगे. कांग्रेस विधायकों की एक पद एक व्यक्ति की मांग है. इसके अलावा दो अन्य मांग भी है.
इस बीच मंत्री आलमगीर आलम कमरा नंबर 107 में नाराज विधायकों को मनाने पहुंचे हैं. वहीं, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि शाम 4 बजे कांग्रेस कोटे के मंत्री शपथ लेंगे. यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव को लेकर लिया गया है. जनता के हित को लेकर कांग्रेस आलाकमान का यह फैसला है. मंत्री पद के 12वें चेहरे पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस कोटे के पांचवें मंत्री को लेकर शीर्ष स्तर पर बातचीत जारी है.
.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand Politics, JMM
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 15:09 IST