चंद सेकंड में कोयला ढोने वाला ट्रक ही दब गया कोयले के ढेर में, हादसा देख लोग रह गए दंग

अनूप पासवान/कोरबा. SECL की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से हादसा हुआ है. यहां कोयला के परिवहन में लगा एक ट्रक ही कोयले से दब गया. बड़े से ट्रक को कोयले की ढेर से दबे हुए देख लोग सहम गए. यह हादसा कोयला डंपिंग साईट पर हुआ. जहां कोयला डंप करने के दौरान यह दुर्घटना घटी. इस घटना को लेकर लोगों का मानना है कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है.

ट्रेलर वाहन कोयला का खेप उठाने पहुंचा था. उसी वक्त कोयले का ढेर धसक कर वाहन ऊपर जा गिरा. हादसा होते ही मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. आनन-फानन में कोयले को हटाकर काफी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला जा सका. इस हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. आपको बता दे की एक दिन पूर्व भी एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक हादसा हुआ था. जिसमें एक ठेका कर्मी की मौत हो गई थी. हादसे के बाद लोगों ने भारी हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया था.

.

FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:55 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *