चंद्र ग्रहण के दौरान गलती से भी कर लिया ये काम तो पड़ जाएंगे लेने के देने, बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषी ने किया सावधान

परमजीत कुमार/ देवघर.साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 28अक्टूबर की रात को लगने जा रहा है. किस दिन शरद पूर्णिमा भी है. वहीं यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देने वाला है.जिसका प्रभाव निश्चित रूप से भारत में भी पड़ने वाला है. चंद्र ग्रहण के 09 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में शुभ कार्य की नहीं होती है और मंदिरों का कपाट बंद हो जाता है. ग्रहण एक खगोलीय घटना माना जाता है. लेकिन ज्योतिषविद के अनुसार ग्रहण अशुभ होता है. जिसका प्रभाव हमेशा नकारात्मक परिणाम रहता है. चंद्र ग्रहण के दिन कई कार्य करना वर्जित माना जाता है. तो आईये देवघर के ज्योतिष से जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह भारत में भी दिखाई देने वाला है. किस चंद्र ग्रहण के सूतक काल का प्रभाव भी पड़ने वाला है. ग्रहण के दिन घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. शुद्ध करने के लिए घर में ग्रहण की समाप्ति के बाद गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.इसके साथ ही चंद्र ग्रहण के दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जो बिल्कुल भी ना करें नहीं तो अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.

ग्रहण के दिन यह पांच कार्य बिल्कुल भी ना करें
गर्भवती महिलाएं ना निकले घर से. ग्रहण के दिन सूतक काल लगता है. राम चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक का लगता है तोह सूतक काल शुरू होने से लेकर चंद्र ग्रहण समाप्त होने तक गर्भवती महिलाएं भूलकर भी घर से बाहर न निकले और नकुली चीज का भी इस्तेमाल न करें इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है.

भोजन ना करें
चंद्र ग्रहण के समय यानी जितना घंटा चंद्र ग्रहण रहेगा कुछ समय भोजन बिल्कुल भी ना करें. क्योंकि उसे समय भोजन अशुद्ध हो जाता है.

सूतक काल शुरू होने सें पहलेतोड़े तुलसी के पत्ते :
तुलसी के पत्ते सूतक काल शुरू होने से पहले ही तोड ले. सूतक काल शुरू हो जाने के बाद भूलकर भी तुलसी के पत्ते को स्पर्श न करने नहीं तो अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

ग्रहण के समय ना सोये
जितना समय चंद्र ग्रहण लगेगा इतनी देर तक सोना वर्जित रहता है. इसलिए ग्रहण के समय बिल्कुल भी ना सोए इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ग्रहण के समय बाल नाखून आदि न कटवाए
चंद्र ग्रहण के दिन सूतक काल लग जाने के बाद चंद्र ग्रहण समाप्त होने तक बाल, नाख़ून, दाढ़ी आदि तक ना कटवाए. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

चंद्र ग्रहण का समय :
भारतीय समय अनुसार चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले यानी 28 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 05 मिनट से सूतक काल लग जाएगा. वहीं चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और रात्रि में 2 बजकर 30 मिनट तक ग्रहण रहने वाला है.

Tags: Chandra Grahan, Dharma Aastha, Dharma Granth

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *