अभिलाष मिश्रा/इंदौर. गणेश उत्सव के मौके पर पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर गणपति की स्थापना हो चुकी है. इंदौर में खासकर चंद्रयान वाले गणपति काफी सुर्खियां बटोर रहे है. बता दें कि हाल ही में भारत का चंद्रयान 3 अभियान सफल रहा है. जिसकी चर्चा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. निश्चित रूप से चंद्रयान की सफलता भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है. यही कारण है कि अब गणेश महोत्सव में भी गणपति की प्रतिमाओं के साथ चंद्रयान की झांकियां देखने को मिल रही है.
चंद्रयान वाले गणपति बने आकर्षण का केंद्र
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चंद्रयान वाले गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. यह प्रतिमा रावजी बाजार थाना के ठीक सामने स्थापित की गई है. जो की लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग चंद्रयान वाले गणेश को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि यह पहला ऐसा अवसर है, जब चंद्रयान वाले गणेश की स्थापना और पूजा अर्चना की जा रही है. यही कारण है कि भगवान गणेश की यह प्रतिमा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. शहर भर में अलग-अलग जगहों पर गणपति बप्पा की अलग-अलग रूपों की मूर्तियां विराजमान की गई हैं.
बादलों के बीच नजर आ रहे है गणपति
चंद्रयान वाली इस प्रतिमा में भगवान गणपति बादलों के बीच चंद्रयान के साथ नजर आ रहे हैं. बाप्पा की मूर्ति के साथ दो बब्बर शेर भी बनाए गए हैं. हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह पर गणपति बाप्पा विराजमान किए गए हैं. लेकिन चंद्रयान 3 की सफलता का उत्साह इस बार गणेश उत्सव में भी देखा जा रहा है. स्थानीय निवासी राकेश पाटीदार ने बताया कि ऐसी मूर्ति मैंने जीवन में पहली बार देखी है और इस बात से बेहद खुश हूं की चंद्रयान 3 अभियान सफल रहा है. हमारे मोहल्ले में इस बार चंद्रयान वाली प्रतिमा स्थापित की गई है.
.
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 10:16 IST