सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: साल का आखिरी चंद्रग्रहण आगामी 29 अक्टूबर की भोर में पड़ रहा है. चंद्रग्रहण यूं तो खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी होता है, जो अन्य ग्रहों और मनुष्यों के जीवन पर भी पड़ता है. वहीं चंद्रग्रहण के अगले ही दिन दो पापी ग्रह राहु-केतु भी अपनी राशि बदल रहे हैं. यही नहीं, ठीक चार दिन बाद यानी 4 नवंबर को शनि मार्गी हो रहे हैं. यानी चंद्रग्रहण के बाद राहु-केतु और शनि की चल बदलेगी.
अयोध्या के ज्योतिषी के अनुसार, ऐसा कम ही देखने में आता है, जब चंद्रग्रहण के बाद तीन बड़े और कलयुग में मानव जीवन को सबसे ज्यादा अधिक प्रभावित करने वाले ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. चंद्रग्रहण के ठीक बाद राहु-केतु और शनि का ये परिवर्तन सभी 12 राशि के जातकों पर अपना प्रभाव अवश्य डालेगा. यह प्रभाव नकारात्मक और सकारात्मक हो सकता है. इसलिए इस परिवर्तन के साथ ही ज्योतिष में विश्वास करने वाले लोगों को अपनी राशि अनुसार उपाय अवश्य करने चाहिए.
ये राशि वाले होंगे ज्यादा प्रभावित
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, राहु और केतु हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. वर्तमान में राहु मेष राशि में विराजमान हैं तो केतु तुला राशि में संचरण कर रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 अक्टूबर को राहु और केतु अपनी राशि बदलने वाले हैं. 30 अक्टूबर को राहु शाम 4:37 पर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ठीक इसी समय केतु भी तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके अलावा ठीक चौथे दिन शनि भी मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में चंद्रग्रहण के बाद इन ग्रहों की बदलती चाल सभी राशियों को प्रभावित करने वाली है. इस प्रभाव में मेष, कर्क, सिंह, तुला और मीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. इनका भाग्य बदल सकता है.
यह हैं 6 भाग्यशाली राशियां!
मेष राशि: तीन ग्रहों का यह महापरिवर्तन के बाद इस राशि के जातक कई तरह के बदलाव देखेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे, घर परिवार में एकता रहेगी. राहु-केतु के राशि बदलने से मेष राशि के जातकों से गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिलेगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का भाग्य बदल सकता है. पुराने निवेश में फायदा मिल सकता है. फंसा हुआ पैसा वापस आ सकता है. कंपटीशन दे रहे छात्रों को उचित परिणाम मिल सकते हैं. इस राशि के जातक विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस दौरान हनुमानजी की सेवा करें.
कर्क राशि: इस राशि के जातक के लिए करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. हालांकि, इस राशि को शनि की ढैया है, ऐसे में वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. फैसले लेते समय बड़ों की सलाह अवश्य लें. शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन जरूर करें.
सिंह राशि: राहु केतु के राशि परिवर्तन और शनि के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों को काफी लाभ मिलेगा. भाग्य साथ देगा, व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है. सभी बिगड़े काम बनेंगे. रुका हुआ धन वापस आने के योग हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी यह महापरिवर्तन लाभदायक सिद्ध होगा. लग्न से केतु और सातवें स्थान से राहु के हट जाने से व्यक्तित्व में निखार आएगा और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. हालांकि, संतान की ओर ध्यान देना होगा.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को भी लाभ होगा. मकर राशि के जातकों को शनिदेव की कृपा से अचानक धन लाभ हो सकता है. लंबे समय से अटका पैसा मिल सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा करने वालों को प्रमोशन के चांस हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 20:19 IST