चंदौलीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली के मुगलसराय कोतवाली इलाके के एक मॉल के सामने युवती के हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों के अनुसार महिला मॉल में मूवी का शो नहीं चलने के बाद गुस्सा हुई थी। इसके बाद मॉल के मैनेजर विशाल तिवारी को फोन करके पहले हड़काया और बाद में मैनेजर को अपशब्द भी कहा। हालांकि स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले महिला मॉल से नदारद हो गई। वहीं कारोबार के लिहाज मैनेजर ने भी पुलिस को तहरीर देना उचित नहीं समझा।
पूरा मामला बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है। आईपी मुगल मॉल में रात को फिल्म के शो की महज चार टिकटे बिकीं। इसके बाद नियम के मुताबिक मैनेजर विशाल तिवारी ने रात के शो को कैंसिल कर दिया। इस दौरान एक युवती अपने मित्र के साथ रात में फिल्म देखने पहुंची थी। जैसे ही उसे शो के कैंसिल होने की जानकारी मिली हंगामा शुरू कर दिया। उसने तुरंत पैसा वापस करने को कहा। मैनेजर विशाल तिवारी ने कहा कि टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हुई थी, ऐसे में पैसा खाते में वापस जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है।
महिला ने मैनेजर को फोन कर अपशब्द कहे। उसने खूब हंगामा किया।
बावजूद इसके युवती हंगामा करती रही। हालांकि युवती के साथ आया, उसका मित्र हाथ पांव जोड़कर मामले को शांत कराने में लगा रहा। पुलिस जैसे ही पहुंची दोनों धीरे से खिसक लिए। मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आईपी मॉल के सामने एक युवती के द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी। परन्तु पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती मौके से चली गई थी। मॉल के मैनजर के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई जरूर करेगी।
महिला के हंगामा करने के दौरान कई लोगों ने उसे शांत करने की कोशिश की।