धनापुर, चंदौली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदौली के जिला चिकित्सालय में बीती रात एक मासूम की इलाज के अभाव में जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था पर यहां एक घंटे तक रात 1 बजे के करीब डॉक्टर ही नहीं मौजूद थे। जब तक वो आते मेरे बेटे की जान चली गई। वहीं इस मामले में सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। जिला चिकित्सालय के अंदर बने हेरिटेज महिला विंग के मातृ शिशु डिपार्टमेंट की इमरजेंसी में हुई इस लापरवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

इंद्रजीत श्रीवास्तव (5) को उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाए थे।
पेट दर्द से परेशान था धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियाव