नारायणपुर. आगामी 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दलों तक के उम्मीदवार चुनावी जीत की कश्मकश से दो-चार हो रहे हैं. नारायणपुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर जीत के लिए भी सियासी दलों की जोर आजमाइश जारी है.
नारायणपुर सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. साल 2018 में हुए चुनाव के नतीजों की बात की जाए, तो इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिला था. कांग्रेस ने काफी मुश्किलों के बाद महज 2647 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.
कांग्रेस पार्टी की ओर से नारायणपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से चंदन कश्यप को उम्मीदवार घोषित किया गया था. वहीं भाजपा ने केदार कश्यप को टिकट देकर सियासी मैदान में उतारा था. चुनावी संघर्ष में कांग्रेस ने बाजी मारी और पार्टी ने 2600 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 02:14 IST