चंडीगढ़. चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक ट्रिपल मर्डर की घटना पेश आई है. छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई, भाभी और 2 साल के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया है. आपस में पारिवारिक झगड़े के चलते आरोपी लखबीर सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मर्डर को अंजाम दिया. आरोपी लखविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खरड़ के झौगियां रोड पर एक घर में गुरुवार की यह घटना है. हत्या का खुलासा रात 10 करीब हुआ है
पुलिस के सीनियर अफसर ने फोन पर न्यूज18 को बताया कि आरोपी ने अपने बड़े भाई सतबीर सिंह (32), उसकी पत्नी अमनदीप कौर (29) और उनके दो साल के बेटे अनहद की हत्या कर दी है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले अपनी भाभी को गला घोट कर मारा और उसके बाद, जैसे ही उसका भाई ड्यूटी के बाद घर पहुंचा तो उसकी कुल्हाड़ी से वार से हत्या कर दी. बाद में दोनों शवों को भाई की ही स्विफ्ट गाड़ी में रखकर रोपड़ नहर में फेंक आया. इसी तरह 2 साल के मासूम को मोरिंडा नहर में जिंदा ही फेक दिया. हालांकि, इस पूरे मामले में आरोपी लखबीर के साथी गुरदीप सिंह ने भी साथ दिया है, जो फरार बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसमें 302, 34 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपी लखविंदर अपना पूरा बयान दर्ज करने में असमर्थ है. लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह सारा कुछ पारिवारिक कलह के चलते किया गया है. लेकिन, तिहरे हत्याकांड की असल वजह क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
.
Tags: Chandigarh latest news, Mohali, Punjab Police
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 08:31 IST