चंडीगढ़. चंडीगढ़ अब चालानगढ़ बना गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने इस साल शहर में नौ लाख से अधिक चालान किए गए हैं. दरअसल, चंडीगढ़ में लगातार ट्रैफिक वॉयलेशन के चालान बढ़ रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा चालान किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा चालान किए जा चुके हैं. इन चालान के बढ़ने का बड़ा कारण 40 अहम ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे हाई-रेजोल्यूशन वाले स्मार्ट कैमरे हैं.
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ही अपने सख्त ट्रैफिक नियमों की वजह से भी दुनिया भर में पहचाना जाता है. इन्हीं सख्त नियमों की वजह से ही अब चंडीगढ़ को चालानगढ़ भी कहना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ की आबादी लगभग 15 लाख हो चुकी है और आधी से ज्यादा आबादी के वर्ष 2023 में ट्रैफिक नियमो की उलंघ्ना करने के कारण चालान हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ पुलिस ने 11 महीने में 9,26,380 चालान किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 9398 वाहन इम्पाउंड, 1721 लाइसेंस जब्त किए हैं. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन से 10 करोड़ 31 लाख 68 हजार 653 रुपये वसूले हैं.

ऑनलाइन सबसे ज्यादा चालान हुए
चंडीगढ़ पुलिस ने शहर भर में 40 प्वाइंट पर कैमरे लगाए हैं और इन कैमरों से 7 लाख 95 हजार चालान किए हैं. इसी तरह रेड लाइट जंप करने की वजह से 4 लाख 10 हजार चालान काटे गए हैं. साथ ही ओवर स्पीडिंग के दो लाख और जेब्रा क्रासिंग के 1.22 लाख के चालान पुलिस ने काटे हैं. आंकड़ों से साफ है कि चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस कितनी सख्त है.
.
Tags: Chandigarh news, Chandigarh Police, Himachal pradesh, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 08:59 IST