चंडीगढ़. नए हिट एंड रन कानून के विरोध के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल की सीमा निर्धारित कर दी है. दो पहिया वाहन में दो लीटर तो चार पहिया वाहन में सिर्फ 5 लीटर पेट्रोल ही डाला जाएगा. चंडीगढ़ प्रशासन का फिलहाल अस्थायी तौर पर यह फैसला लिया है. डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ ने आदेश जारी किए हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन के ऑर्डर के मुताबिक, दो पहिया वाहनों में अधिकतम 200 जबकि चार पहिया वाहनों में अधिकतम 500 रुपये का पेट्रोल-डीजल भरवाया जा सकता है.
ऑर्डर में कहा गया, ‘फ्यूल स्टेशन ऑपरेटर से इन नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है. ग्राहकों से अनुरोध है कि वे लागू प्रतिबंधों में सहयोग प्रदान करें. चंडीगढ़ में ईंधन की आपूर्ति फिर से सुचारू रूप से शुरू करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से बात चल रही है. ‘
‘हिट-एंड-रन’ कानून में सख्त दंड के प्रावधानों के खिलाफ ट्रक चालकों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने के लिए वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. हरियाणा में निजी बस संचालक और कुछ ऑटो-रिक्शा यूनियन भी नए प्रावधान के विरोध में शामिल हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल की किल्लत की आशंका से घबराए लोगों के पेट्रोल पंपों पर उमड़ने से पैदा हालात के मद्देनजर आंदोलन के दूसरे दिन पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखा है. एसोसिएशन ने अपने पत्र में इसकी वजह से पेट्रोल पंपों पर ईंधन की उपलब्धता प्रभावित होने का जिक्र किया है.
हरियाणा के कई जिलों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति बाधित हो गई है. हड़ताल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन चलने वाली ट्रांसपोर्टरों की डीजल पेट्रोल की गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवरों द्वारा की जा रही है.
पानीपत के टैक्सी चालक करेंगे चक्का जाम
पानीपत के टैक्सी चालकों ने कल से चक्का जाम करने के ऐलान किया है. टोहाना ट्रांसपोर्ट चालकों की हड़ताल के चलते देश में कई जगह पेट्रोलियम तेल की किल्लत हो गई है. टोहाना में पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की कतारें नजर आईं.
.
Tags: Chandigarh news, Himachal pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 17:23 IST