श्वेता राजपूत/ चंडीगढ़: चंडीगढ़- पंचकूला में आज सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. कुछ इलाकों में बरसात भी हुई, जिससे हवा में भी ठंडक महसूस की जा सकती है.वहीं, इन दिनों सूरज की तपिश से लोग परेशान है. हालांकि कुछ दिनों बाद मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर चेतावनी भी दी है. वहीं, अगले सात दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 7 सितंबर को उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, दक्षिण और दक्षिण -पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत , पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में मौसम स्थिर ही बना रहेगा.
बीते दिन की बात करें तो, बीते दिन राज्य के हिसार जिले का तापमान 39.0 डिग्री रहा, जो सबसे गर्म दर्ज किया गया. वहीं, करनाल जिला 22.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. उधर, पंचकूला भी 23.1 डिग्री और झज्जर 24.1 डिग्री के साथ-साथ काफी ठंडा रहा.
.
Tags: Haryana news, Haryana weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 08:44 IST