चंडीगढ़. चंडीगढ़ इंटरनेशन एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के समोसे में कॉकरोच मिला है. महिला यात्री ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है. फिलहाल, अथॉरिटी की तरफ से वेंडर को नोटिस के साथ-साथ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 14 अक्तूबर का यह मामला है. हैरानी की बात है कि महिला से दो समोसों के 190 रुपये लिए गए.
जानकारी के अनुसार, 14 अक्तूबर को एक युवती को चंडीगढ़ से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी. इस दौरान महिला ने एयरपोर्ट पर मौजूद एक शॉप से 190 रुपये में दो समोसे खरीद लिए. जैसे जैसे ही वह समोसे खाने के लिए आगे बढ़ी तो देखा की उसमें कॉकरोच है. इसकी शिकायत उसने वैंडर से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में युवती ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की.
यात्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन साह को ई-मेल के जरिये शिकायत की थी.गौरतलब है कि इस मामले के बाद अब एयरपोर्ट की स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं.

चंडीगढ़ में होटल पर लगा था जुर्माना
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के एक नामी होटल पर कुछ साल पहले ओवरचार्जिंग के मामले में जुर्माना भी लगा था. होटल ने बॉलीवुड एक्टर से 2 केलों के करीब 400 रुपये चार्ज किए थे. मामले ने काफी सुर्खियां बटोंरी थी. इसके बाद प्रशासन की तरफ से होटल पर 25000 रुपये जुर्माना लगाय़ा गया था.
.
Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh news, International Airport
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 07:19 IST