गणेश कुमार बाविस्कर. बुरहानपुर. बुरहानपुर में राजा-महाराजा काल की तरह भारतीय संस्कृति पर आधारित शादी संपन्न हुई. अमेरिकी दूल्हे को शादी का न्योता देने के लिए भारतीय दुल्हन घोड़ी पर निकल पड़ी. वो भी झांसी की रानी की वेशभूषा में. दुल्हन ने अपने दूल्हे राजा को एक तलवार भेंट की. यहां राजा-महाराजाओं की तरह दूल्हा-दुल्हन के बीच वार्तालाप हुआ और शादी के लिए प्रस्ताव रखा गया.
अमेरिकी दूल्हे ने भी प्रस्ताव स्वीकारा और दुल्हन को एक तलवार भेंट कर दी बारात लाने पर अपनी सहमति दी. भारतीय दुल्हन आस्था और अमेरिकी दूल्हे अविजित ने कहा कि संस्कृति को कायम रखने और बेटा-बेटी के बीच समानता रखने का संदेश हमने दिया है. आधुनिक युग के बीच बुरहानपुर में मॉर्डन शादी के बजाय राजा महाराजा काल और भारतीय संस्कृति पद्धति की शादी ने सभी बारातियों को चौंका दिया. इस तरह की शादियां राजा महाराजाकालीन घरानों में हुआ करती थीं.
दुल्हन आस्था बुरहानपुर की रहने वाली हैं, वही अमेरिकी दूल्हा अविजित भी बुरहानपुर जिले के नेपानगर के निवासी हैं. बीते पांच साल से अमेरिका में जॉब कर रहे हैं. दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं और भारतीय संस्कृति को लेकर काफी प्रभावित हैं. दोनों आधुनिक युग में अपनी संस्कृति को संजोए रखना चाहते हैं.
गुजराती मोड वणिक समाज की थी शादी
अक्सर हम देखते हैं कि शादी -ब्याह मे दूल्हा घोड़े पर सवार होकर दुल्हन को ब्याहने निकलता है. गाजे-बाजे से घोड़े पर सवार दूल्हे की बारात निकलती है लेकिन बुरहानपुर के गुजराती मोड वाणिक समाज एक ऐसा समाज है, जहां बेटियों को घोड़ी पर सवार करके बारात निकाली जाती है. यह इसलिए कि गुजराती मोड वाणिक समाज बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं समझता. बेटा बेटी में समानता का संदेश देने के लिए समाज इस तरह की शादियां रचता है लेकिन पहली बार राज घराने जैसी शादी रचाई गई है, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक डाली गई है.
.
Tags: Mp news, MP News Today, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 24:08 IST