हाइलाइट्स
शादी के इरादे से राजस्थान बिहार पहुंचा था युवक.
सहरसा में उससे हो गया बड़ा कांड तो पहुंची पुलिस.
सहरसा पुलिस की मदद पहुंचने पर मुसीबत से छूटा.
कुमार अनुभव/सहरसा. शादी का प्रलोभन देकर राजस्थान के एक व्यक्ति का बिहार में अपहरण किया गया था, इस मामले का सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. सहरसा एसपी हिमांशु ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बसनही थाना क्षेत्र से इस मामले में 5 अपरहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और अपहृत को मुक्त करवा लिया गया है.
सहरसा एसपी हिमांशु ने बताया कि इस मामले में राजस्थान में रहने वाले युवक के परिजनों से फोन कर फिरौती की मांग की गई थी, जिसके बाद परिजन द्वारा सहरसा पुलिस को सूचना दी गयी थी. इस पर सहरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया और अपहृत को मुक्त कराया गया. इनसे पांच मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है.
शादी के चक्कर में चंगुल में फंस गया
एसपी ने बताया कि राजस्थान निवासी श्योकरण को इन अपराधियों ने अपने चंगुल में फंसाया. फिर शादी का प्रलोभन देकर बिहार ले आया. यहां श्योकरण की शादी तो नहीं करवाई, उल्टा मकई के खेत में बंधक बनाकर रख लिया. इसके बाद राजस्थान में इनके परिजनों से फिरौती की मांग किया जाने लगा. इसको लेकर राजस्थान के रहने वाले रामचन्द्र ने सदर थाना सहरसा को टेलिफोन के माध्यम से सूचना दी जिस पर यह कार्रवाई की गई.
सहरसा पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया
एसपी हिमांशु ने बताया कि रामचन्द्र ने पुलिस को बताया था कि इनके भांजे श्योकरण को सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार उर्फ मनीष कुमार के द्वारा इनके सहयोगियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया गया है. ये उनसे 1 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. सूचना प्राप्त होने पर सदर थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर खगड़िया के बेलदौर के बेला से मकई के खेत से अपहरण किए गए श्योकरण को बरामद किया गया.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Bihar police
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 19:30 IST