घेराबंदी कर पकड़ा: जैतपुर में तमंचे और गांजे के साथ अलीगढ़ का युवक गिरफ्तार, दो जिलों में हैं पांच मुकदमे दर्ज

Aligarh Youth arrested with pistol and ganja in Jaitpur

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


सोमवार को बाह की जैतपुर पुलिस ने कमतरी के रेलवे अंडरपाथ के पास से अलीगढ़ के युवक को तमंचे और गांजे समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष जैतपुर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से 2.50 किग्रा गांजा और दो कारतूस समेत तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गये युवक ने खुद को अलीगढ़ के भुजपुरा गांव का नईम पुत्र छोटे पहलवान बताया।

पुलिस के मुताबिक नईम के खिलाफ अलीगढ़ और कासगंज में 5 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में ईश्वर सिंह तोमर, जगदीश सिंह, पीयूष देशवाल, मोहित कुमार आदि रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *