घूमना-फिरना बंद करें राहुल गांधी, लालू यादव की कांग्रेस नेता को नसीहत, जानिए और क्या कहा

हाइलाइट्स

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को दी नसीहत.
लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने पर नाराजगी.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई है. लालू यादव ने कांग्रेस से कहा है कि अब समय नहीं बचा है और सीटों का बंटवारा कर चुनाव की तैयारी शुरू करनी चाहिए. लालू यादव ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा पर भी विचार करना चाहिए और घूमना फिरना बंद कर अब लोगों को इकट्ठा करने की रणनीति बनानी चाहिए.

लालू प्रसाद यादव ने ये बातें एक मीडिया संस्थान को दिए अपने इंटरव्यू में कही हैं. लालू ने अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की भूमिका को लेकर बेबाकी से अपनी बातें रखीं. नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो लोग निकल गए वह गए, लेकिन जनता महागठबंधन से नहीं निकली है. जनता अब भी विपक्षी गठबंधन के साथ है. राजद सुप्रीमो ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इंडिया गठबंधन के साथ है और वह अलग नहीं होगीं. ममता बनर्जी अगला लोकसभा लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ ही लड़ेंगी.

राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये सारी चीजें करनी पड़तीं हैं, केवल बैठने से काम नहीं चलने वाला है. वैसे उन्होंने राहुल की अपनी यात्रा खत्म कर सीट बंटवारे पर भी काम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर लालू प्रसाद यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम लोग उनके पास नहीं जाते हैं, बल्कि वह खुद बार-बार हमारे पास चले आते हैं.

लालू यादव ने कहा कि वह कभी सांप्रदायिकता के सामने नहीं झुके और नहीं उनके साथ कभी खड़े रहे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी ऐसा ही करेंगे. लालू यादव ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी नहीं जीत पाएंगे. उनका दावा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की जीत तय है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Lalu Yadav News, Rahul gandhi latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *