आरा. बड़ी खबर बिहार के आरा से जहां दिनदहाड़े बैंक लुटेरे बैंक में आ घुसे. मामला नवादा थाना क्षेत्र के पुराना होमगार्ड मोड़ स्थित एक्सिस बैंक का है. जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने के साथ ही लुटेरे बैंक में आ घुसे लेकिन गनीमत यह रहे कि लूट की घटना होने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अब पुलिस ने बैंक की घेराबंदी कर ली है.
घटनास्थल नवादा थाना क्षेत्र का है जहां पर इस समय जिले के एसपी प्रमोद कुमार यादव समेत पुलिस के वरीय अधिकारी यानी कि जो पूरा पुलिस महकमा है, वह पहुंच चुका है और पूरी तरीके से बैंक की घेराबंदी कर दी गई है. माना जा रहा है कि किसी भी तरीके से लुटेरों को यहां से निकालने की कोशिश की जा रही है.
हालांकि इस बात का अभी पूरी तरीके से खुलासा नहीं हो पाया है की कितनी की संख्या में जो अपराधी है वह बैंक में घुसे हैं लेकिन पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए बैंक लूट की घटना को विफल कर दिया है
.
Tags: ARA news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 12:28 IST