घुटनों के दर्द के लिए रामबाण है ये जादुई मशीन, 5 मिनट में छूमंतर करेगी पेन

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आपको देखने को मिलेगी एक ऐसी जादूई मशीन जो आपके दिन भर की थकान को मात्र 5 मिनट में ही मिटा देगी. दरअसल, इस मशीन की खासियत यह है कि आपके सर से लेकर पांव तक में अगर बहुत दर्द हो रहा है और आप इस मशीन में बैठ जाते हैं तो मात्र 5 मिनट के अंदर आपका दर्द मिट जाएगा और आप बिल्कुल तरोताजा महसूस करेंगे.

इस मशीन को खास दिल्ली से लेकर आए प्रदीप बताते हैं कि हम इस मशीन को मेले में लेकर आए हैं और लोगों के बीच यह आकर्षण का केंद्र बना है, जो भी लोग यहां से पार हो रहे हैं. एक बार इस मशीन के बारे में जरूर पूछ रहे हैं. साथ ही हम डेमो के रूप में लोगों को इस मशीन में बैठाकर मसाज भी करवा रहे हैं. दरअसल, इस मशीन का नाम मसाजर मशीन है जो बैटरी से चलती है.

पूरे शरीर की कर देती है मसाज
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बड़ी गद्देदार है और सर से लेकर पांव तक आपको बड़ा आराम देगी. आप इसमें जैसे बैठेंगे आपको लगेगा आप किसी मोटे गद्दे में समा गए हैं और फिर धीरे-धीरे ऑटोमेटिक रूप से आपकी बॉडी के हर पार्ट में यह प्रेशर क्रिएट करेगी और उस प्रेशर से आपकी बॉडी में मसाज होने लगेगी. यह गले से लेकर पैर तक मसाज देगी.

प्रदीप बताते हैं कि आपको इसमें टाइमर लगा देना है. आप चाहे तो 5 मिनट का या 15 मिनट का टाइमर लगा सकते हैं. हालांकि, 15 मिनट के बाद ये ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी. उसके बाद फिर आप इसे ऑन कर सकते हैं. सिर्फ 5 से 15 मिनट का मसाज आपके पूरे दर्द को चुटकी में छूमंतर कर देगा. आप बिल्कुल रिलैक्स महसूस करेंगे.बिल्कुल वैसे जैसा आप सुबह उठकर करते हैं.

कोई साइड इफेक्ट नहीं
प्रदीप बताते हैं कि इस मसाजर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है. साथ ही 2 साल तक हम इसकी गारंटी भी देते हैं. खासकर वे मरीज जिन्हें हड्डी में दर्द की समस्या ,कमर में दर्द की या फिर घुटने और पैर में दर्द की समस्या हमेशा रहती है, उनके लिए यह रामबाण है. उन्हें किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और खुद ही चेयर में बैठकर 5 मिनट में अपना इलाज कर पाएंगे. वही मशीन की कीमत की बात करें तो एक मशीन की कीमत 25,000 से शुरू होकर एक लाख तक गई है. तो अगर आप भी मसाजर मशीन लेना चाहते हैं. तो आ जाइये रांची के मोराबादी मैदान में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एक्सपो में, जो की सुबह की 10 से लेकर रात के 10 बजे तक लगा है.

Tags: Health, Jharkhand news, Joint pain, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *