03
फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह, रशेल शैली, कुलभूषण खरबंदा, सुहासिनी मुले, रघुबीर यादव, राज जुत्शी, यशपाल शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में थे. यह sports drama 1957 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ से प्रेरित थी. बता दें कि यह साल 2001 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और इसे 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.