घात लगाए थे नक्सली,पोलिंग पार्टी थी निशाना, जवानों ने खदेड़ा तो दुम दबाकर भागे

रिपोर्टः आदित्य राय

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए. 11 जिलों की ये 20 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों की थीं. मतदान में बाधा पैदा करने के लिए नक्सलियों ने बड़े मंसूबे भी पाल रखे थे. मगर सुरक्षाबलों की हिम्मत देख इन नक्सलियों के मंसूबे धरे के धरे रह गए. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग की 12 सीटों पर होने वाले मतदान को मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसके अलावा बीजापुर में मतदान केंद्र पर कब्जा करने के लिए सुरक्षा में लगे जवानों पर फायरिंग भी की. मगर सुरक्षाबल के जवानों ने 100 से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों को ऐसा जवाब दिया कि अब उनके उल्टे पांव वापस लौटने का वीडियो वायरल हो रहा है.

बीजापुर जिले के पदेड़ा इलाके में नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. उन्होंने मतदान कर्मियों और सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाने के उन पर गोलियां बरसाईं. इस दौरान सीआरपीए के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जबाव देते हुए कार्रवाई की. इसके कार्रवाई से नक्सलियों को डरकर जंगल की तरफ वापस भागना पड़ा. इस मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने कुछ नक्सलियों को मार गिराया.

100 नक्सली और मतदान केंद्र पर कब्जे का इरादा
बीजापुर की पदेड़ा मतदान केंद्र पर 100 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली कब्जा करने के इरादे से आए थे. वो पोलिंग बूथ से लौटने वाली पोलिंग टीम को निशाना बनाकर उनसे ईवीएम मशीन लूटने और सुरक्षाबल पर हमला करने के लिए घात लगाए बैठे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों की इसकी जानकारी मिल गई. जवानों ने तुरंत रणनीति बनाकर नक्सलियों पर हमला कर दिया. इस दौरान कुछ नक्सलियों को मार गिराया.

चुनाव की कहानीः घात लगाए बैठे थे नक्सली, पोलिंग पार्टी थी निशाना, मगर सुरक्षाबलों ने ढहा दिए मंसूबे

उल्टे पांव लौटे
पुलिस और सुरक्षा बल की जबावी कार्रवाई से नक्सली भागने लगे. उनके भागने का ड्रोन वीडियो सामने आया है. वीडियो में नक्सलियों का झुंड मारे गए नक्सलियों के शव भी ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मंगलवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सली मारे गए और शवों को साथ ले जाने में सफल हो गए.

Tags: CG News, Chhattisgarh Assembly Elections, Naxali attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *