आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. महापर्व छठ को लेकर जहां एक तरफ पूजा की तैयारी की जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की दीवानगी भी लोगों को बेचैन कर रही है. ऐसे में बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में कुछ ऐसा किया गया है, जिससे आस्था के इस पर्व को पूरा करते हुए लोग क्रिकेट की अपनी दीवानगी को भी पूरा कर सकते हैं. दरअसल, यहां पर पूजा के साथ-साथ विश्व कप के फाइनल मैच को देखने की व्यवस्था भी की जा रही है.
जिले के बेतिया शहर में सूर्यषष्ठी पूजा समिति इंदिरा चौक संतघाट की तरफ से छठ महापर्व के साथ विश्व कप के फाइनल मैच के सीधा प्रसारण के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए घाट पर बड़े आकार की तीन से चार एलईडी स्क्रीन लगाए जाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही व्रतियों के लिए अलग एवं अन्य लोगों के लिए अलग व्यवस्था भी की जा रही है.
घाट पर ही बड़े एलईडी स्क्रीन पर होगा क्रिकेट मैच का प्रसारण
रविवार को लोक आस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन है. इस दिन, शाम को व्रती तथा उनके परिवार वाले पोखर के किनारे इकठ्ठा होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे. साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के अंतिम और इतिहास रच देने वाले मैच का भी लुफ्त उठाएंगे.
इस पर जानकारी साझा करते हुए सूर्य पूजन समिति इंद्राचौक, संतघाट के सदस्य अविनाश ने बताया कि घाट पर बड़े आकार के एलईडी स्क्रीन के जरिए क्रिकेट मैच का प्रसारण भी किया जाएगा. लोगों की सहूलियत के लिए घाट के अलग-अलग प्वाइंट पर 12× 8 की 3-4 एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है. इसके लिए मुजफ्फरपुर से टेक्नीशियन की टीम को हायर किया गया है.
यह भी पढ़ें : मंगल बदल रहा है अपनी चाल, इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत! इन्हें हो सकता है नुकसान
15 लाख से पूरी हुई तैयारी
सूर्य पूजन समिति के सदस्य बबलू मिश्रा ने बताया कि घाट पर आने वाले व्रतियों और उनके परिवार वालों के अलावा, अलग से आकर मैच को देखने वाले लोगों के लिए भी प्रॉपर व्यवस्था की गई है. संत घाट पूरे जिले का सबसे बड़ा और मशहूर घाट है. ऐसे में यहां अन्य जिलों और नेपाल तक से लोग आते हैं. भीड़ की स्थिति को समझते हुए पुख्ता तैयारी तो की ही जाती है, लेकिन इस बार क्रिकेट के प्रसारण की वजह से इन तैयारियों को कई गुना बढ़ा दिया गया है.
व्रतियों की सुविधा के लिए 200 वॉलंटियर्स की टीम बनाई गई है. साथ में प्रशासन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. फिलहाल शनिवार तक तैयारियों में कुल 15 लाख रुपए खर्च हुए हैं. कुछ चीजें बाकी रह गई हैं, जिसे जल्दी-जल्दी पूरा किया जा रहा है. खास बात यह है कि संत घाट के अलावा सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, बानुछापर एवं अन्य छठ घाटों पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Cricket world cup, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 10:13 IST