बरेली में भुता थाना क्षेत्र की फराह अंसारी ने अपने प्यार के लिए धर्म की गिरा दी और प्रेमी राम के साथ श्री अयोध्या धाम में सात फेरे ले लिए. शादी के बाद फराह ने अपना नाम जानकी रख लिया. फराह और राम ने साथ में आठवीं तक पढ़ाई की तो दिल में अरमान जगे. फिर अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने लगे थे. फराह की पढ़ाई घरवालों ने हाईस्कूल के बाद बंद करा दी जबकि राम ने एमए किया. मुहब्बत भी जवान होने के साथ गहरी होती गई. फराह ने परिवार के विरोध को दरकिनार करके राम के साथ सात जन्मों का रिश्ता जोड़ लिया.
Source link