घर से इंतजाम के साथ निकलें बाहर, यूपी में 3 दिन बरसेंगे बादल, जानें अपडेट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम खुला रहा, लेकिन रविवार सुबह से ही बारिश की बौछार पड़ने लगी. यूपी के कई जिलों में सुबह जमकर बारिश हुई. अब लखनऊ मौसम विभाग ने 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में 30 से 40 किमी. की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

शनिवार को प्रदेश में दिन में धूप खिली और शाम होते ही बादल छाने लगे. इसके बाद रविवार सुबह से ही कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान नोएडा में जमकर बारिश हुई. तो वहीं मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई है. इसके तहत आगरा, मेरठ, मथुरा, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

सीएम योगी ने दी लास्‍ट वॉर्निंग, कहा- अगर बदमाशी करने की कोशिश की तो होगा राम नाम सत्‍य

तीन बारिश की चेतावनी
लखनऊ आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत रविवार को 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, आगरा में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार को कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है.

UP Weather: घर से इंतजाम के साथ निकलें बाहर, यूपी में 3 दिन बरसेंगे बादल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, फतेहपुर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

Tags: Lucknow news, Mausam News, UP Weather, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *