मोहित भावसार/शाजापुर:सनातन धर्म में हर एक कहानी के पीछे कोई ना कोई किवदंती जुड़ी होती है. कहा जाता हैं कि जिस प्रकार एक सफल हुए मनुष्य के पीछे एक स्त्री का हाथ होता हैं ठीक उसी प्रकार घर और आपके व्यापार में उन्नति में वास्तु शास्त्र का विशेष योगदान रहता है. शास्त्रों में भी कहा गया है कि घर में रखी हर एक चीज यदि वास्तु के अनुसार हो तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने वास्तु-शास्त्र बनाया, जो आपके घर और कार्यस्थल की नींव रखने में विशेष रूप से महत्व रखता हैं.
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया हैं, क्यों कि उसमें ईश्वर का वास होता हैं. ठीक उसी प्रकार शास्त्रों में मछलियों को भी पूज्यनीय माना गया हैं. मछली को मां गंगा और भगवान वरुणदेव की सवारी कहा गया हैं. आप मछली को घर या ऑफिस में कौन सी जगह पर रखें. आइए जानते हैं.
सुनहरी मछली चमकाएगी आपकी किस्मत
पंडित गिरजेश चतुर्वेदी के अनुसार मछली घर में धन और सुख लाती है. मछलियों की उछल-कूद से नकारात्मकता बाहर निकाल जाती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर-ऑफिस में एक सुनहरी मछली होनी चाहिए. इसे गोल्ड फिश के नाम से भी जाना जाता हैं. सुनहरी मछली आपके घर ऑफिस का सौभाग्य बढ़ाने का काम करती हैं. इसे शुभ माना जाता है. यह सोने की तरह दिखने वाली मछली आपके जीवन में भी सोने की चमक लाने का कार्य करती हैं.
काली मछली को कहा जाता है वफादार
आपने अक्सर घर की रखवाली के लिए डॉग को पाला होगा जो अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाता हैं. लेकिन आपने कभी सुना हैं, क्या मछलियां भी अपने मालिक की वफादार होती हैं. जी हां काली मछली अपनी मालिक की वफादार होती हैं. क्योंकि इस मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. ये काली मछली घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर सोख लेती है. इस मछली के बारे में बताया गया है कि जब घर के मालिक पर कोई विपत्ति आने वाली होती है तो वो विपदा ये काली मछली अपने ऊपर ले लेती है.
काली मछली का मरना शुभ होता है
सनातन धर्म हो या अन्य धर्म मौत को कभी शुभ नहीं माना जाता हैं. लेकिन अगर आपके घर या ऑफिस में लगे फिश एक्वेरियम काले रंग की मछली मरती है तो उनकी मृत्यु को शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि जैसे ही आपको पता चले की मछली मर चुकी है, तो उसे तुरंत फिश टैंक (एक्वेरियम) से बाहर निकालकर किसी तालाब में छोड़ दें. उसकी जगह दूसरी मछली को पालना चाहिए.
अंत में सुझाव
यदि आप भी घर या ऑफिस में फिश पालने का विचार बना रहे हैं तो ज्योतिष से बात करके ही रखे नहीं तो आप अनेक मुसीबतों को बुलावा दे सकते हैं. यदि आप घर में फिश एक्वेरियम रखते हैं. तो इसे वास्तु के अनुसारपूर्व, उत्तर या पूर्व उत्तर दिशा में रखें.माना जाता है कि मछलियां जहां होती हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा के प्रवह को बढ़ाती हैं.
.
Tags: Astrology, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 14:59 IST