अमित कुमार/समस्तीपुर : अक्सर देखा जाता है कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं एकांत वातावरण में बैठकर तैयारी करना पसंद करते है. ताकि जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उसमें सफल हो सके. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि विद्यार्थियों को शांत वातावरण नहीं मिल पाता है तो वह लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जाते हैं. वैसे छात्र-छात्राएं अगर वह समस्तीपुर से है तो उनके लिए यह खबर खास है.
समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी प्रखंड मुख्यालय कैंपस के अंदर जीविका का द्वारा फ्री ऑफ़ कॉस्ट लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कंप्टीशन परीक्षा व एकेडमिक की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए इस लाइब्रेरी में इंटरनेट वाई-फाई, बच्चों के लिए बैठने की सुविधा उपलब्ध है.
अब पैसे की नहीं होगी चिंता
लाइब्रेरियन खुशबू कुमारी बताती हैं कि इस महंगाई के दौर में किताब खरीद कर और लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ना गरीब तबके के लोगों के लिए आसान नहीं है. उन्हें शुल्क हर महीने जमा करना होता था. लेकिन पटोरी शहर के अंदर जीविका दीदियों लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के छात्राओं को शांति जगह पर पढ़ने में कोई कठिनाई का सामना करना ना पड़े. ऐसा देखा जा रहा है कि अक्सर छात्राएं एकांत वातावरण में बैठकर तैयारी करना पसंद करते है. वैसे छात्र-छात्राओं के लिए यह जरूरी की खबर है.
मिलेगी यह सुविधा
इस लाइब्रेरी कैंपस के अंदर वाई-फाई, बैठने की सुविधा, जनरल कंपटीशन के विभिन्न तरह के बुक उपलब्ध है. ताकि जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अच्छे से कर सके. कई बार ऐसा होता है कि विद्यार्थियों को शांत वातावरण नहीं मिल पाता है, तो वह लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जाते है. यहां अभ्यार्थियों के लिए मुफ्त लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है, जहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए किसी प्रकार की शुल्क नहीं लिया जाता है. लाइब्रेरियन खुशबू कुमारी बताती है कि यहां 9 से 12th तक की बुक उपलब्ध, प्रोजेक्टर, लेपटॉप, प्रिंटर इत्यादि की सुविधा भी इस लाइब्रेरी के अंदर उपलब्ध है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 08:24 IST