घर में थी शादी, मंगवाए 11 सिलेंडर, अचानक बम के गोले में बदल गया किचन

शादी-ब्याह को लेकर भारत में कई महीने पहले से तैयारी होने लगती है. लोग कई महीने पहले से ही शादी की शॉपिंग करने लगते हैं. गहने-जेवर आदि की खरीददारी होने लगती है. किसी त्योहार की तरह शादी की तैयारी की जाती है. लेकिन कई बार होनी को कुछ और ही मंजूर होता है. शादी के घर में कुछ ऐसा हो जाता है कि खुशियां पलभर में मातम में बदल जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के चूरू में.

चूरू के रतनगढ़ तहसील के जांदवा गांव में एक घर में दो शादियों की तैयारी चल रही थी. इस घर में चार मार्च को बेटे की और छह तरीख को बेटी की शादी थी. हो चुकी थी. घर में धीरे-धीरे मेहमान आ रहे थे. लेकिन अचानक आज सुबह घर की खुशियां मातम में बदल गई. घर में खाना बनाने के लिए ग्यारह गैस सिलेंडर मंगवाए गए थे. इसमें से दस में एक के बाद एक विस्फोट हो गया. इससे घर आग के गोले में तब्दील हो गया.

दहल गया गांव
ये दुखद घटना आज सुबह की है. घर में हादसे के वक्त तीन महिलाएं मौजूद थीं. बाकी के लोग शॉपिंग के लिए गए हुए थे. किचन में सिलेंडर रखे हुए थे. अचानक इनमें एक के बाद एक विस्फोट होने लगा. आवाज से पूरा गांव दहल गया. लोग हादसे वाले घर की तरफ भागे. गनीमत थी कि घर की महिलाएं सुरक्षित बाहर भागने में कामयाब हो गई. किसी को भी हानि नहीं हुई.

हुआ इतना नुकसान
गांव में सूर्यप्रकाश की शादी चार मार्च को थी और उसकी बहन की शादी छह मार्च को. सारे गैस सिलेंडर घास-फूस के छप्पर के अंदर रखे थे. धमाके से पूरा किचन तबाह हो गया. एक सिलेंडर तीन सौ मीटर दूर मिला तो कुछ आधा किलोमीटर दूर. एक सिलेंडर बगल के किसान की झोपड़ी पर गिर गया, जिससे पूरा झोपड़ा जलकर ख़ाक हो गया. इस हादसे ने 2022 में हुए जोधपुर गैस त्रासदी की याद दिला दी, जब बारात के निकलते वक्त घर में पांच सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. इस हादसे में दूल्हे के माता-पिता सहित चौबीस लोगों की मौत हो गई थी.

Tags: Churu news, Rajasthan news, Shocking news, Wedding Ceremony

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *