दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में इंसान की सभी परेशानियों के समाधान के बारे में बताया गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक के अनुसार, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे विशेष उपायों का वर्णन किया गया है, जिनको करने से घर में सुख एवं शांति का आगमन होता है. साथ ही इंसान को जीवन में सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है. तो आइए जानते हैं वह चमत्कारी उपाय, जिनको करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है…
वास्तु शास्त्र के ये उपाय करें…
तुलसी का पौधा लगाएं:- हमारे सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना गया है. इस पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इससे इंसान के जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
झाड़ू न लगाएं:- आप कभी भी सूर्यास्त के समय या बाद में भूलकर भी झाड़ू न लगाएं. माना जाता है कि इस कार्य को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं. जिससे आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
इन तस्वीरों को लगाएं:- आप घर में उड़ते हुए पक्षी एवं पहाड़ की तस्वीर को घर में जरूर लगाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है. साथ ही आपके काम बनने लगते हैं.
मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं:-आप भी घर में धन का लाभ चाहते हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा घर में जरूर लगाएं. साथ ही उनकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना रोजाना करें. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.
कपूर जलाएं:- वैसे तो कपूर को पूजा के समय जलाया जाता है, लेकिन आप रात के समय सोने से पहले घी में कपूर को डुबोकर जरूर जलाएं. इसके साथ ही उसके धुएं को पूरे घर में फैलाएं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है.
लाफिंग बुद्धा:- वास्तु शास्त्र के अनुसार आप घर में लाफिंग बुद्धा रखते हैं, तो इससे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर घर में लाफिंग बुद्धा लाते हैं, तो जीवन में खुशियां आती हैं. इसके साथ ही आर्थिक तंगी से हमें छुटकारा मिलता है. इन उपायों को ठीक से करने पर कुछ ही दिनों में चमत्कारी परिणाम कुछ ही दिनों में दिखेंगे चमत्कारी परिणाम दिखेंगे.
NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है. आप इन सभी कार्यों को करने के लिए किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सलाह जरूर लें.
.
Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 13:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.