ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में चोर एक घर से 25 हजार कैश और बच्चों की गुल्लक ले उड़े. जिस वक्त चोर घर में घुसे उस वक्त महिला और उसके दो बच्चे वहीं मौजूद थे. डर के मारे सभी दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल पर चले गए. चोरों ने उन्हें पकड़ने दौड़े मकानमालिक के दोस्त पर छैनी से हमला भी किया. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज दी गई हैं. उसका कहना है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. चोरी की यह घटना ग्वालियर के महाराजपुर थाना इलाके में घटी.
जानकारी के मुताबिक, दीनदयाल नगर स्थित जिस घर में चोर घुसे वह घर पुष्पेंद्र भदोरिया का है. चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला और फिर अंदर दाखिल हुए. उस वक्त घर में पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ अकेली थी. घर में खटपट की आवाज सुनते ही वह दूसरी मंजिल से ऊपर की ओर चली गई. वहां से उसने अपने पति को मोबाइल पर कहा कि घर में कुछ चोर घुस गए हैं. वे किसी भी तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. घटना के वक्त पुष्पेंद्र अपने घर पर नहीं थे. वे किसी काम से बाहर गए थे.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 17:53 IST