घर में अकेली थी महिला टीचर, प्रेमी शिक्षक को बुलाया मिलने, अचानक आ गया पति, और फिर…

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक शादीशुदा शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी करतूत से समाज को शर्मासार कर दिया. दोनों को एक ही घर में पकड़ा गया है. दोनों नूरसराय प्रखंड के एक ही स्कूल में कार्यरत हैं. घटना के बारे में महिला शिक्षिका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक से विगत एक साल से सम्पर्क है. कुछ दिनों से उनके पीठ पीछे उनकी पत्नी का प्रेमी शिक्षक घर आता-जाता था, जिसकी शिकायत उन्हें पड़ोसी से मिल रही थी. आज जैसे ही उनकी शिक्षिका पत्नी और शिक्षक एक कमरे थे, तब भनक पाकर वह घर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ा दोनों को आपत्तिजनक हालत पकड़ लिया.

दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख महिला के पति आगबबूला हो गया और आसपास के लोगों के साथ मिलकर प्रेमी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. शिक्षक की इस करतूत की जानकारी उसकी पत्नी को भी दी गई. घटना की जानकारी जैसे ही दीपनगर थाना की पुलिस को मिली, घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई.

गिड़गिड़ाती रही प्रेमी शिक्षक की पत्नी
शिक्षक की पत्नी सबके सामने अपने पति को छोड़ देने की गुहार लगाती रही. बच्चों की कसम की दुहाई दी. उसका कहना था कि ‘उसे प्रेम-प्रसंग की जानकारी नहीं थी. अगर पता होता तो ऐसा नहीं करने देती.’

युवक दिनभर बदलता था DP, जीता था लग्जरी लाइफ, पुलिस ने मारा छापा, जो मिला, देखकर खुली रह गईं आंखें

शिक्षिका के पति ने बताया, ‘मेरी पत्नी और उसका प्रेमी शिक्षक एक ही स्कूल में कार्यरत हैं. मेरी पत्नी विज्ञान पढ़ाती हैं और उनके प्रेमी टीचर गणित पढ़ाते हैं. दोनों में वहां से प्रेम संबंध बना और करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पिछले एक-दो माह से मेरी अनुपस्थिति में प्रेमी टीचर मेरे घर मेरी पत्नी से मिलते आता था. आज घर का दरवाजा तोड़कर मैंने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा.’

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Nalanda latest news, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *