रुपांशु चौधरी/ हजारीबाग. झारखंड सरकार द्वारा संचालित पशुधन विकास योजना ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो चुका है. इसके माध्यम से सरकार दुधारु पशु, बकरी, मुर्गी यदि को सब्सिडी दर पर किसानों को उपलब्ध करा रही है. इसी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कुक्कुट विकास योजना के तहत हजारीबाग जिले की कई किसान लाभान्वित हो चुके हैं. इसके माध्यम से किसानों को सब्सिडी दर पर मुर्गे मुर्गियां उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस संबंध में हजारीबाग पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर न्यूटन तिर्की बताते हैं कि कुक्कुट विकास योजना किसानों के लिए यह योजना किसी सौगात से कम नहीं है. इस योजना के तहत किसानों को 500 मुर्गी सब्सिडी दर पर उपलब्ध करवाया जाता है. जिससे किसान आगे और भी बढ़ा कर और बेच कर आय के स्रोत बना सकता है. इन मुर्गियों का रख रखाव भी काफी आसान है. घर कि महिलाऐं इनका आसानी से देख भाल कर सकती है. साथ ही इसका पालन कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है.
दो प्रकार की मिल रही सब्सिडी
इसमें दो प्रकार के सब्सिडी का प्रावधान है. पहला 75 प्रतिशत का दूसरा 90 प्रतिशत का. सभी समान्य किसान को 75 प्रतिशत का सरकारी अनुदान दिया जाता है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति दिव्यांग, आपदा, आगलगी, सड़क दुर्घटना, परित्यक्त ग्रामीण महिलाओं को 90% अनुदान दिया जा रहा है. इन कुक्कुट की कीमत 67500 है. 90 प्रतिशत के सबसिडी के बाद किसान को 6750 रुपए देने होंगे वहीं 75 प्रतिशत अनुदान के बाद 16875 रुपए देने होंगे
ऐसे करें आवदेन
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक प्रखंड कार्यालय या पंचायत सचिवालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा मुखिया प्रखंड के प्रमुख जिला परिषद के पास भी आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के पश्चात जब उनका चयन हो जायेगा तो उन्हे इसके इसके लिए सूचित कर दिया जायेगा. लाभुक को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और दो फोटो साथ में लेकर जाना है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 15:08 IST