घर बनाने वाला मजदूर, लिख रहा सफलता की इबारत, इस टीचर का VIDEO हो रहा है वायरल

Laborer Become Teacher: ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है…’ इस बात को सच करता दिखा एक मजदूर जो अभी सफलता की झंडे गाड़ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूर रह चुके एक टीचर की लाइफ स्टरी को दिखाया गया है. वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. यह कहानी है राजस्थान के रहने वाले किशन मीणा की.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने आईडी से किशन ने एक वीडियो शेयर किया है. इसका कैप्शन उन्होंने दिया है- ‘ना संघर्ष, ना तकलीफ तो खाक मजा है जीने में, बड़े–बड़े तूफान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.’ किशन इस वीडियो से अपने एक घरों के कंस्ट्रक्शन मजदूर से लेकर एक सरकारी शिक्षक पद तक पहुंचने तक की कुछ खास पलों को साझा किया है.Lates

क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @kisan.meena98_officia आईडी से यह वीडियो शेयर किया गया है. अपलोड किये जाने के बाद से इसे 9 लाख 50 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके जरिये बताया कि प्रारंभ में किशन एक निर्माण मजदूर थे. फोटो में वे अपने सिर पर भारी सामान उठाए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की और साथ ही सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पढ़ाई भी की. देखिए ये वायरल वीडियो-

क्या है कहानी?
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए वह पढ़ाई के लिए समय निकाल लेते थे. पढ़ाई के बाद उन्होंने ‘राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड’ की परीक्षा भी पास की. इस बात के सबूत के तौर पर उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. इसके बाद आख़िरकार किशन का सपना सच हुआ और उन्हें एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी मिली.

लोगों ने की तारीफ
किशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वह लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘आप आगे भी खूब तरक्की करोगे बड़े भाई आपके संघर्ष को सलाम ❤️❤️.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘दिल से इस आदमी का सम्मान करें और सलाम करें, भारतीय होने पर गर्व है.’

Tags: Latest viral video



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *