देवास/उदयनगर. मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ही अपनी मां को दर्दनाक मौत दे दी. ग्राम झुलादड में निर्दय बेटे ने जलाकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी ने दोनों पैरों से दिव्यांग मां को शराब के नशे में जिंदा जला दिया. आरोपी ने खटिया पर सो रही मां को नीचे गिराकर सुखी मक्का के कड़प डालकर आग लगा दी. फिलहाल उदयनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कहा जाता है कि कलयुग में रिश्ते नाते कोई मायने नहीं रखते है. ऐसा ही एक मामला उदयनगर थाना क्षेत्र का आया है, जहां पर एक निर्दय बेटे ने अपनी ही मां की जलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झूलादड के धनसिंह आदतन शराबी प्रवृति का था. इस दौरान मां बीना बाई घर के बाहर खटिया पर सोई थी. फिर आरोपी ने नशे में कपास की कड़प रखकर मां को जिंदा जला दिया. हादसे में उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, शराबी बेटे को अपनी दिव्यांग मां की डांट का इतना बुरा लगा कि आरोपी ने अपनी मां को जिंदा जला दिया. मां ने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उदयनगर टीआई के अनुसार आरोपी धनसिंह ने घर के बाहर खटिया पर सो रही मां को पहले नीचे पटका. फिर मक्का की कड़प डालकर आग लगा दी. भीनका बाई एक पैर से दिव्यांग थी. पति और बहू की मौत हो चुकी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
.
Tags: Crime News, Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 12:53 IST