बैतूल. बेटी है तो कल है जैसे नारे पोस्टर बैनरों में तो खूब दिखते हैं, लेकिन हकीकत में आज भी समाज में बेटों की चाहत कई महिलाओं के जान की दुश्मन बनी हुई है. ताजा मामला बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक महिला ने लगातार तीसरी सन्तान के रूप में बेटी को जन्म दिया, लेकिन ये बात उसके पति को नागवार गुजरी. उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आखिरकार रविवार की रात महिला का शव एक कुएं में बरामद हुआ. अब यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है.
शाहपुर थाना क्षेत्र के पावरझंडा गांव में रहने वाली मोना यादव का शव एक कुएं में तैरता मिला. महिला के पति ने पुलिस को सूचना देने के पहले ही शव को कुएं से बाहर निकाल लिया. मोना यादव के मायके पक्ष ने पुलिस को बताया कि मोना की पहले दो बेटियां थीं और उसका पति अखिलेश यादव को बेटे की चाहत थी. लेकिन पिछले महीने उनकी तीसरी सन्तान हुई जो एक बेटी थी. इस बात पर अखिलेश ने मोना को बुरी तरह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
पति ने मायके नहीं जाने दिया था
मृतिका मोना यादव को उसके पति अखिलेश ने एक साल से मायके नहीं जाने दिया था. आए दिन मोना से मारपीट और बेटियों को जन्म देने के चलते तरह-तरह से मानसिक शारीरिक प्रताड़ना देने की हद हो गई थी. आखिरकार 21 जनवरी की रात एक अनहोनी घटना सामने आई.
ये भी पढ़ें: गाड़ी साफ कर रहा था युवक, चुपके से आ गई मौत, कुछ ही सेकंड में निकल गई जान, मचा कोहराम
मोना यादव की लाश उसके घर के पास एक कुएं में बरामद हुई. पति अखिलेश ने पुलिस को फोन करने से पहले ही मोना का शव कुएं से बाहर निकाल लिया और फिर उसके मायके वालों को सूचना दी. पुलिस ने मोना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां मोना के शरीर पर चोट के निशान दिखे हैं, लेकिन ये साफ नहीं हुआ है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
.
Tags: Betul news, Crime News, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 17:33 IST