कहते हैं प्रतिभा हो तो किसी भी परिस्थिति में उभरकर सामने आ सकती है. बिहार के सीवान जिले की ऐसी ही प्रतिभा जीनियस युसरा फातिमा है. सीवान की बेटी सबसे कम उम्र मे चार हिंदी काव्य पुस्तक लिखने वाली पहली लड़की बनी है. इसके साथ ही युसरा फातिमा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसे लेकर इलाके में खुशी की लहर है. (PHOTO-News 18)
Source link