रवि पायक/भीलवाड़ा. अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा का बिजली का बिल आने से लोग परेशान हो जाते हैं. इसके कारण कई लोग घरेलू बिजली कनेक्शन के साथ व्यवसाय भी कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग सख्ती बरतने वाला है.
भीलवाड़ा विद्युत निगम ने ऐसे लोगों पर नजर बना ली है जो घरेलू बिजली का व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं. भीलवाड़ा मीटर रीडिंग टीम ने बिजली निगम को ऐसे लोगों की लिस्ट सौंपी है जिनके मीटर पर ओवरलोड है. अजमेर विद्युत निगम की सहायता से हर घर का लोड चेक किया जा रहा है. इसके बाद मीटर रीडिंग टीम ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया हैं, जिनके घर के साथ पार्लर, किराना दुकान, मोटर फीलिंग, लाइट रिपेरिंग जैसे व्यवसाय चल रहे हैं. अब ऐसे कनेक्शन को विभाग की ओर से व्यावसायिक किया जा रहा है. बता दें कि भीलवाड़ा विद्युत निगम के जिले में करीब 7.20 लाख कनेक्शन है.
विद्युत निगम भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड मीटर रीडर की सहायता से हर घर का लोड और मांग देख रहे हैं. विद्युत निगम के अनुसार जिले में 5.60 लाख घरेलू व 81804 औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन हैं. वहीं इसके साथ ही इसमें ज्यादातर रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में हैं. व्यावसायिक कनेक्शनों में दुकानें, मैरिज होम, होटल, रेस्टोरेंट और मोबाइल कनेक्शन आते हैं. इसको देखते हुए घरेलू कनेक्शन लेकर उसमें कई लोग दुकान व अन्य व्यवसाय कर रहे हैं. शहर में मीटर रीडरों से जांच कराकर इनका लोड बढ़ाया जा रहा है. आगे की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और जो भी व्यक्ति ऐसे में पकड़ा जाता है तो ज्यादा लोड वाले घरेलू मीटर हटाकर व्यावसायिक मीटर लगाया जाएगा. ताकि अन्य लोगों पर अतिरिक्त भरना पड़े और उन्हें बिजली सही समय पर मिल सके.
.
Tags: Bhilwara news, Electricity Department, Local18
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 15:49 IST