आशुतोष तिवारी/रीवा: छोटे शहरों से प्रतिभाओं का निखर कर सामने आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कलाकार से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसकी कामयाबी के पीछे उसकी जज बहन का बड़ा हाथ है. एक्टर बनने की चाहत में रीवा के तनिष्क महज 19 साल की उम्र में मुंबई पहुंच गए और आज 22 वर्ष की उम्र में कामयाबी को उन्होंने पकड़ लिया है. लेकिन, यह सफर इतना आसान नहीं था.
तनिष्क एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता लकवा ग्रस्त थे. घर की माली हालत ठीक नहीं थी. घर में दो बहनें भी थीं. तनिष्क कक्षा 10वीं से ही काम करने लगे थे. रीवा में कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनीमेशन किया करते थे. तब उन्हें एक दिन एहसास हुआ कि उन्हें पर्दे के पीछे नहीं, बल्कि सामने काम करना चाहिए. तभी से उनकी इच्छा एक्टिंग में बढ़ने लगी. लेकिन, घर की स्थिति को देखते हुए वह अपनी बात कह नहीं पाए.
एक घटना ने बदल दी जिंदगी
तनिष्क का बचपन अभावों में गुजर रहा था. तनिष्क के अलावा घर में उनकी दो बहने भी थी. वर्ष 2019 में तनिष्क की छोटी बहन जसविता शुक्ला ने सिविल जज वर्ग-2 की परीक्षा में टॉप किया और जज बन गई. जसविता के जज बनने की खुशी तो पूरे परिवार को थी. लेकिन, सबसे ज्यादा तनिष्क खुश थे. क्योंकि इस सफलता को तनिष्क अपने लिए अवसर की तरह देख रहे थे. घर में सबसे ज्यादा तनिष्क अपनी छोटी बहन जसमिता के लाडले थे. तनिष्क ने एक्टर बनने के सपने के बारे में बहन को बताया. बहन ने भी खुलकर सपोर्ट किया. तनिष्क मुंबई चल पड़े. बाद में घर की स्थिति और मजबूत होती गई. वर्ष 2022 में तनिष्क की बड़ी बहन अर्पिता भी सिविल जज बन गईं. अब घर में दो-दो जज थे.
मास कम्युनिकेशन में की पढ़ाई
12वीं तक की पढ़ाई रीवा के बाल भारती स्कूल में पढ़ने के बाद तनिष्क ने केसी कॉलेज मुंबई में मास कम्युनिकेशन, फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. तनिष्क एक्टिंग स्कूल में एडमिशन चाहते थे, लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं था. मुंबई में रहने का ही 30 हजार खर्च हो जाता था. ऐसे में तनिष्क ने एक्टिंग स्कूल में नौकरी की और फीस चुकाई. जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो एक्टिंग स्कूल में तनिष्क ने एक्टिंग का हुनर सीखा. यहां तनिष्क को विशाल हांडा, महाती रमेश और जैफ गोल्डबर्ग ने एक्टिंग सिखाई.
सीरियल में शुरू किया रोल
थोड़े दिनों बाद तनिष्क को पहली बार 28 अक्टूबर 2021 को एक्टिंग का मौका मिला. स्टार प्लस के ‘अनुपमा’ सीरियल में कैमियो करने के लिए तनिष्क सेलेक्ट हुए. इसके बाद ‘इमली’ सीरियल में भी कैमियो का मौका मिला. ‘ये है चाहतें’ में 3 महीने तक तनिष्क ने काम किया, वेब सीरीज ‘बचपन का प्यार’ में तनिष्क लीड रोल में दिखे. ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी कई रोल किए. अब तनिष्क बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाई देंगे. उनकी पहली फिल्म ‘फेक बॉयफ्रेंड’ है. इस फिल्म को सैम डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. A6 प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बन रही है. तनिष्क ने बताया कि इस फिल्म में हिमाचल के लड़के और लड़की की रोमांटिक कॉमेडी स्टोरी दिखाई गई है.
.
Tags: Bollywood news, Local18, Rewa News, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 15:20 IST