रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची का मौसम देखकर आपको शिमला और मनाली या कश्मीर की याद आ जाएगी. दरअसल, रांची समेत अन्य जिलों में धुंध और घने कोहरे की वजह से घर से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. सुबह से लेकर रात तक व दोपहर में भी जबर्दस्त घने कोहरे का असर देखने को मिला. कनकनी और ठंडी हवा के वजह से लोग अपने घरों में दुबके नजर आए. मौसम केंद्र के अनुसार यही स्थिति फिलहाल आने वाले तीन दिनों तक रहने वाली है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कोहरे को लेकर पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है और आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही हाल पूरे राज्य में देखा जाएगा. रांची के पतरातू में एक जबरदस्त एक्सीडेंट कोहरे के कर गुरुवार को देखने को मिला. इसलिए लोगों आग्रह है कि वह हो सके तो घर में ही रहे. क्योंकि कोहरे को लोग सामान्य समझ कर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, पर यह दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण बन सकता है.
न्यूनतम तापमान में देखी गई बढ़ोतरी
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया आंशिक बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.फिलहाल राज्य में न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री के आसपास देखी गयी. वहीं आने वाली 22 जनवरी तक यही स्थिति रहने वाली है. इन तीन दिनों में कहीं-कहीं हल्के मध्यम दर्जे की भी बारिश देखी जा सकती है. अभिषेक आनंद ने बताया के 22 जनवरी तक कोडरमा, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, रांची, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, गुमला, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
.
Tags: IMD forecast, Local18, Ranchi news, Weather Report
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 08:41 IST