ग्वालियर SP की पत्नी का पर्स चोरी, महाकौशल एक्सप्रेस में कर रही थीं सफर

ग्वालियर. अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. ऐसा हादसा आपके साथ भी हो सकता है. दरअसल, मध्य प्रदेश के एक पुलिस अफसर की पत्नी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरा सिस्टम हैरान रह गया. बता दें कि एसपी की पत्नी ट्रेन में सफर कर रही थी. इस दौरान चोरों ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया. जब उनको पता चला कि उनका पर्स गायब है तो उनके भी होश उड़ गए. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत जीआरपी में की गई. फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेनों में चोरों का शिकार अब आम यात्रियों के साथ ही पुलिस अफसर के परिजन भी हो रहे हैं. इसका एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. दरअसल, महाकौशल एक्सप्रेस में ग्वालियर एसपी राजेश सिंह की पत्नी रेणु सिंह सफर कर रही थीं. इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: बेसहारा बच्चियों के लिए मां का फर्ज निभा रहीं जूली, बसाया 10 बेटियों का घर, पति खुद को मानते है भाग्यशाली 

ग्वालियर SP राजेश सिंह चंदेल की पत्नी का पर्स चोरी, महाकौशल एक्सप्रेस में कर रही थीं सफर, तलाश में जुटी GRP

पुलिस कर रही तलाश

गुरुवार रात रेणु सिंह चंदेल जबलपुर से ग्वालियर आ रही थी. इसी दौरान बीच ट्रेन के AC कोच से उनका पर्स चोरी हो गया. ग्वालियर स्टेशन पहुंचने के बाद रेणु सिंह चंदेल ने जीआरपी में शिकायत की. इसके आधार पर जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. जीआरपी के मुताबिक रेनू सिंह के चोरी हुए पर्स में पानी की बोतल सहित अन्य जरूरी सामान थे. जीआरपी अब चोर की तलाश में जुट गई है.

Tags: Gwalior news, Indian Railways, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *