ग्वालियर में UP के सांसद- विधायक ने भड़काया उपद्रव, FIR दर्ज

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को गुर्जर महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों ने दंगा भड़काने का काम किया. यूपी के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर और सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भड़काऊ भाषण देकर दंगा भड़काने का काम किया है. ग्वालियर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बलवा, दंगा भड़काने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. गौरतलब है कि सोमवार को गुर्जर महाकुंभ के बाद भीड़ ने कलेक्ट्रेट में हंगामा कर उपद्रव मचाया था. भीड़ ने पुलिस अफसरों से मारपीट कर पथराव किया. इसके बाद शहर भर में 200 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

ग्वालियर में सोमवार को गुर्जर समाज का गुर्जर महाकुंभ आयोजित हुआ था. फूलबाग मैदान में चल रहे गुर्जर महाकुंभ में भड़काऊ भाषण के बाद दोपहर 1.30 बजे करीब 2000 युवा फूलबाग चौराहा पर आए और यहां जाम लगाने बैठ गए. यहां जब पुलिस ने उन्हें काबू करना चाहा, तो उपद्रवियों ने सिरोल थाना की मोबाइल गाड़ी के कांच तोड़ दिए. शाम 4.30 बजे के लगभग गुर्जर युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां उपद्रव मचा दिया. UP के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर और मेरठ जिले की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान पर भी दंगा भड़काने की FIR दर्ज की गई है.

महाकुंभ के बहाने प्रशासन पर हमला

सोमवार को गुर्जर समाज ने अपनी मांगों को लेकर ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया था. इस आयोजन में ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान से भी बड़ी तादाद में गुर्जर समाज के लोग ग्वालियर आए थे. फूल बाग पर आयोजित गुर्जर महाकुंभ में 5000 से ज्यादा लोग जुटे. इस दौरान यहां आए लोगों ने भाषण बाजी की. भड़काऊ भाषणबाजी के बाद यहां मौजूद गुर्जर समाज के युवाओं ने पहले फूल बाग पर चक्का जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: मिहिर भोज प्रतिमा विवाद : ग्वालियर में गुर्जर समाज का उत्पात, कलेक्ट्रेट पर पथराव-तोड़फोड़,एएसपी से झूमाझटकी,5 पुलिस कर्मी घायल

उसके बाद जब यह भीड़ कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंची तो वहां गुर्जर समाज की युवाओं की भिड़ंत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से हो गई. जब पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो यह भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गई और वहां पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने अश्रुगैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया. बाद में इस भीड़ ने कई इलाकों में हंगामा किया. 200 से कायदा गाड़ियां तोड़ दी. इसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस ने लिया सख़्त एक्शन

  • ग्वालियर में उपद्रव मामले में शहर के अलग-अलग थानों में कुल 5 FIR दर्ज की गई है
  • 23 नामज़द सहित 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
  • पुलिस ने देर रात 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया
  • पुलिस से मारपीट में रूपेश यादव, राम प्रीत गुर्जर, देबू गुर्जर सहित 17 नामजद आरोपी
  • -कलेक्ट्रेट, सिरोल, झांसी रोड, डबरा हाईवे पर आम लोगों के 162 वहान तोड़े, कलेक्ट्रेट में पथराव और मारपीट में 12 पुलिसकर्मी हुए घायल
  • उपद्रवियों पर कंट्रोल के लिए पुलिस ने 200 अश्रु गैस, 50 देसी कारतूस किए इस्तेमाल
  • उपद्रव मामले में UP के सांसद और विधायक भी दंगा भड़काने के आरोपी बने
  • UP के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर पर FIR दर्ज
  • UP की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान पर भी FIR
  • सांसद विधायक पर देर रात यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज हुई FIR
  • सांसद विधायक पर बलवा, शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज
  • सांसद विधायक ने गुर्जर महापंचायत में दिए थे भड़काऊ भाषण
  • भीड़ को पुलिस और प्रशासन पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप
  •  गुर्जर समाज की ये थी मांगें
  • गुर्जर समाज को भाजपा-कांग्रेस संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व दें
  • गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास लगाए गए टीनशेड कवर हटाए जाएं
  • भिंड में भूरेश्वर मंदिर से हटाया गया गुर्जर बोर्ड वापस लगाया जाए
  • गुर्जर प्रतिहार वंश की ऐतिहासिकता से छेड़छाड़ बंद की जाए
  •  गुर्जर समाज का निर्दोष सदस्य आकाश गुर्जर के एनकाउंटर पर उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए
  • जहां-जहां से गुर्जर नाम हटाया गया है, वहां उसका उल्लेख वापस किया जाए

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *